गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

where do you see yourself in next - 3 years, 5 years, 10 years?

साक्षात्कारों में जो प्रश्न सबसे ज्यादा परेशान करता है वो है "where do you see yourself in next - 3 years, 5 years, 10 years?" अजी, पांच दिन का तो भरोसा नहीं कि बंदा जिंदा है या टपक गया और ये 5 साल और 10 साल की बात पूछते हैं|

अभी जल्द ही एक जगह मैंने इसी सवाल का जवाब अपने तरीके से दिया -
|
"Its not that much predictable. It may change as our thoughts and decisions will change in future. I don't live the life by job titles. I live it in themes. Theme here means the set of situations that one imagine to achieve and live his life around them. So I see in future and look myself as a renowned author having time for me and family, living in the blessed touch of the nature and equipped with the technology and maintaining all my expenses from writing only."

हिन्दी में - "यह निर्धारित करना इतना आसान नहीं| यह हमारे सोच और फैसलों के साथ हमेशा बदलने की संभावना रखता है| मैं अपना जीवन Job Titles में नहीं जीता| मैं एक Theme के अनुसार जीता हूँ| थीम से यहाँ मेरा मतलब उन अवस्थाओं और परिस्थितियों से है जिनके इर्द गिर्द मैं अपने जीवन की कल्पना करता हूँ| मैं भविष्य में खुद को एक मशहूर लेखक के रूप में देखता हूँ जो अपने घर परिवार के लिये समय निकाल पाता है, प्रकृति की आनंददायक छाया में तकनीकी साधनों से लैस होकर जीवन व्यतीत करता है और अपने सारे बिलों का भुगतान लेखन के जरिये करता है|"

कोई टिप्पणी नहीं: